
आईसीआईसीआई बैंक ने 100 दिन में देश भर के 100 गांवों को ‘डिजिटल’ किया है। बैंक की साल के आखिर तक 500 और गांवों को डिजिटल करने की योजना है। आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने बताया कि नोटबंदी की अवधि के दौरान गुजरात के एक माडल ‘डिजिटल गांव’ में लोगों को बहुत कम दिक्कत हुई। इसे देखते हुए बैंक ने 100 गांव की यह परियोजना शुरू की थी।
उन्होंने कहा कि 100 दिन की इस अवधि में बैंक ने 11,300 लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जिनमें 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसी दौरान बैंक ने दो लाख से अधिक बैंक खाते खोले गए। कोचर ने कहा कि इस अवधि में बैंक ने इन 100 डिजिटल गांवों में ग्राहकों को 14 करोड़ रुपये का कर्ज भी दिया। उन्होंने कहा, ‘हम दिसंबर 2017 तक 500 और गांवों को ‘आईसीआईसीआई डिजिटल गांव’ में बदलेंगे। इसके तहत 50000 और व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।’