
न्यायालय के आदेश पर प्रशासन व नगर परिषद ने की संयुक्त कार्यवाही
प्रतापगढ़ । माननीय जिला स्थाई लोक अदालत के आदेशानुसार प्रशासन व नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से स्थापित ईट भट्टो को हटवाया गया ।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि माननीय जिला स्थाई लोक अदालत के आदेशानुसार परिषद क्षैत्र में अवैध रूप से स्थापित ईट भट्टे जिनसे वायु प्रदूषण फैल रहा था इनको प्रशासन के सहयोग से नगर परिषद की अतिक्रमण दल द्वारा हटवाया गया ।
अवैध ईट भट्टे संचालको को 30 जुन 2019 तक का समय देकर स्वयं के स्तर से हटाने हेतु सूचित किया गया था, लेकिन इसके पश्चात भी उनके द्वारा कार्यवाही नही करने व आमजन से भी ईट भट्टों को हटाने के संबंध में शिकायते प्राप्त हो रही थी, इसको ध्यान में रखते हुए न्यायालय के आदेशानुसार अवैध ईट भट्टों को हटाने की कार्यवाही की गई जो बदस्तुर जारी रहेगी ।
आज परिषद के अतिक्रमण दल द्वारा बगवास रोड आंनद होटल के पीछे, हाउसिंग बोर्ड कांलोनी में स्थित अवैध ईट भट्टो को हटाया गया । ईट भट्टों को हटाने की कार्यवही अतिक्रमण टीम प्रभारी सहायक नगर नियोजक रमेश कुमार परिहार के निर्देशन, में कनिष्ठ अभियन्ता आशिष नागल, अनुसुईया पोरवाल, राजस्व निरिक्षक हितेश रोत, अग्निशमन अधिकारी रमेशचन्द्र पाटीदार, जमादार हंसमुख चनाल, रितेश चनाल, विशाल चनाल, सफाई कर्मचारीगण, व मय पुलिस जाप्ते द्वारा कार्यवाही सम्पन्न की गई ।