You are here
Home > राज्य और शहर > मप्र के पुलिस थानों में होंगे कैफेटेरिया, रेस्टरूम, जिम और टीवी

मप्र के पुलिस थानों में होंगे कैफेटेरिया, रेस्टरूम, जिम और टीवी

भोपाल। मप्र में पुलिस थाने अब नए स्वरूप आएंगे। इनमें कैफेटेरिया होगा, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम बनेगा, फिटनेस के लिए जिम और मनोरंजन के लिए टेलीविजन भी लगाए जाएंगे। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी) ने भविष्य में तैयार होने वाले स्मार्ट पुलिस थानों के मापदंड तय कर दिए हैं। ये बिल्कुल कॉर्पोरेट ऑफिस जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। इसका प्लान थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों की संख्या और आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे राज्यों को भेज दिया गया है। भविष्य में जो भी नए थाने बनेंगे, अब वो इसी पैटर्न के हिसाब से रहेंगे। प्लान में ग्रामीण, शहरी ग्रामीण, शहर और मेट्रो सिटी के हिसाब अलग-अलग मॉडल दिए गए हैं। जो क्रमश: एक से तीन मंजिला तक के होंगे।

यह रहेगा खास
  • ड्यूटी डॉक्टर के लिए अलग से कमरा होगा और दिव्यांगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।
  • थानों के लॉकअप रूम टॉयलेट भी बनेंगे और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाया जाएगा।
  • टीआई के लेकर हेड कॉन्स्टेबल तक के लिए अलग कमरे और आरक्षकों के कॉमन रूम बनेंगे।
  • कम्युनिटी पुलिस रूम भी होगा। जहां आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या अलग से सुनी जाएगी।
  • संदिग्ध व गवाह से पूछताछ के लिए अलग कमरा रहेगा।
  • कॉन्फ्रेंस और ब्रीफिंग रूम होगा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ डिजिटल मैप की सुविधा भी होगी।
  • एनआईए और सीबीआई की तरह पुलिस द्वारा जब्त सामग्री को मालखाने में इलेक्ट्रॉनिक्स तिजोरी रहेगी।
  • विस्फोटक थाने के अंदर नहीं रखा जाएगा। हथियार रखे जाने का कमरा भी अलग होगा।
46 जिलों के 236 थाने बेहाल
  • जर्जर 137
  • कंडम 35
  • जीर्ण-शीर्ण 12
  • भवनविहीन 52

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top