
झूलते तारों एवं झुके पोलो की विभाग नहीं ले रहा सुध
मंदसौर/भानपुरा । संधारा विद्युत वितरण केंद्र की लापरवाही के चलते ग्राम कालाकोट एवं बीडगांव आदि में गांव मे एवं खेतों की ओर जाने वाली विद्युत लाइनें काफी नीचे तक झूल रही है। साथ ही कई विद्युत पोल झुके हुए हैं ऐसी स्थिति में कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा बताए जाने के बाद भी संधारा विद्युत वितरण केंद्र उदासीनता बरत रहा है।
ग्राम कालाकोट के बाबूलाल राठौर, रमेश मेवाड़ा ने बताया कि ग्राम कालाकोट बीडगांव आदि में विद्युत लाइन के तार एवं केबल 6 -7 फीट की ऊंचाई पर झूल रहे हैं । साथ ही कुछ विद्युत पोल भी झुके हुए हैं। ऐसी स्थिति खेतों से गुजरने वाली लाइनों की भी है। गांव की गलियों में काफी नीचे तक विद्युत लाइनों के तार एवं केबलों के झूलने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। खेतों में भी विद्युत लाइनों के तारे केबलों के काफी नीचे झूले होने से एवं विद्युत पोल झुके होने से कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है। इन सब को लेकर उपभोक्ताओ द्वारा विभाग को सूचित किए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ समय बाद वर्षा काल का समय भी आ जाएगा ऐसी स्थिति में झूलते विद्युत तारों व केबलों एवं झुके विद्युत पोलों के कारण कभी भी गंभीर हादसा घटित हो सकते है । ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग इस और ध्यान दें एवं व्यवस्था शीघ्र सुधारे।
इस संबंध में डी ई गरोठ सक्सेना के मोबाइल नंबर 8989984139 एवं जे ई विद्युत वितरण के संधारा प्रवीण कुमार सिसोदिया के मोबाइल नंबर 8989890176 पर संपर्क किए जाने के बाद भी दोनों अधिकारियों द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया ।