
एक मैच की 25-25 लाख की डीलिंग करता है सट्टेबाज चिंटू कोठारी, पुलिस को है तलाश
मंदसौर । शहर में बड़े स्तर पर चल रहे सट्टे पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है । शहर के नोजवान युवाओ को बिगाड़ने में भी कई सट्टेबाज एजेंटों के नाम सामने आए है। जिन्हें सीएसपी सांई कृष्ण ने उजागर किया है। आईपीएल सट्टा मामले में पुलिस द्वारा लगातार एक्शन लेते हुए कई लोगो की गिरफ्तारीयां की गई मामले में छापेमार कार्यवाही भी की गई लेकिन पुलिस को अब भी बड़े आरोपी की तलाश है। ज्ञात हो कुछ दिन पहले आईपीएल सट्टे लगाते हुए कुछ लोगो से पूछ ताछ में शंकर ककनानी, लवी शर्मा, चिंटू कोठारी, सुनील कोठारी, कप्तान उर्फ रिक्की, अरशद अली, किशोर सेवानी, गोलू, महेश, श्रीवास्तव एवं गौरव के नाम सामने आए थे जिसके बाद पुलिस ने केवाहि करते हुए कई लोगो को धरा जिनमे से कल किशोर सेवानी को गिरफ्तार करते हुए पूर्व में पकड़ाये गए सभी आरोपियों से सीएसपी सांई कृष्ण द्वारा पूछताछ की गई।
पूछताछ में पकड़ाये आरोपियों से जानकारी लगी कि आईपीएल मैच का सबसे बड़ा सट्टा लगाने वाला चिंटू कोठारी एक मैच में करीब 25-25 लाख तक कि डीलिंग करता है जिसके साथ गिरफ्तार किशोर सेवानी भी 1 मैच में 50 हजार रुपये उगाता है इनका साथ देने में चिंटू कोठारी का भाई भी बतौर एजेंट अपने भाई का लेन देन देखते हुए खाईवाली का काम करता है। इतना ही नही इनकी इस टीम में शंकर ककनानी भी एजेंट है जो शहर के युवाओ को सट्टे की लत लगवा कर उनके जीवन को बिगाड़ने में लगा हुआ है । ककनानी युवाओ को जोड़ कर उनके टोटल अमाउंट का 5 रखता है। इस मामले में पुलिस ने शंकर के मैनेजर गोलू को भी आरोपी बनाया है जो युवाओ को इस घिनोने काम में जोड़ने में बराबर का हिस्सेदार है ।
सोचने का विषय यह है कि शहर में इतने बड़े तर्ज पर चल रहे सट्टे को उजागर करने के बाद हर कोई आÜचर्य में है। साथ ही सट्टे की लत में पड़ गए युवाओ का भविष्य भी इन बड़े सट्टेबाजों के कारण खतरे में पड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है तो वही पूरे मामले में मुख्य आरोपी चिंटू कोठारी की भी तलाश पुलिस लगातार कर रही है ।