You are here
Home > राज्य और शहर > जगद्गुरू शंकराचार्य जयंति महोत्सवः श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

जगद्गुरू शंकराचार्य जयंति महोत्सवः श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

भानपुरा । जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती महोत्सव के अंतर्गत आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को रेवा नदी तट स्थित आद्य शंकराचार्य सत्संग भवन मे हो गया। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शंकराचार्य जयंती महोत्सव 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भव्य रुप से आयोजन होगा। आयोजित भागवत कथा के मुख्य यजमान जिला पंचायत सदस्य अमरलाल मीणा है।

भागवत कथा शुभारंभ से पूर्व रविवार सुबह 10 बजे भानपुरा शंकराचार्य पीठ से बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल सत्संग भवन पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शंकराचार्य स्वामी  दिव्यानंद जी तीर्थ महाराज एवं युवाचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज पैदल ही चल रहे थे। शोभा यात्रा का नगर में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में कथा के मुख्य यजमान अमनलाल मीणा सिर पर भागवत पौथी लिए हुए एवं श्रीमती मीणा सिर पर कलश लिए हुए थे। शोभायात्रा में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत यादव बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बहार से काफी संख्या में आए दंडी स्वामी शामिल थे। रविवार दोपहर 2 बजे से शंकराचार्य सत्संग भवन में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ । भागवत कथा दिव्यानंद जी तीर्थ  महाराज के मुखारविंद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन रसापान करेंगे। कथा के दौरान जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री हंसदेवाचार्य जी महाराज एवं अविचलदास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति के सानिध्य में जयंती महोत्सव का समापन होगा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top