You are here
Home > राजस्थान > दिवाला की हीराबाई के लिए दिवाली साबित हुई जनसुनवाई

दिवाला की हीराबाई के लिए दिवाली साबित हुई जनसुनवाई

प्रतापगढ़ । दिवाला गांव की हीराबाई मीणा के लिए गुरुवार को मिनी सचिवालय स्थित आईटी सेंटर में हुई जन सुनवाई दिवाली की तरह खुशियों की सौगात साबित हुई। जन सुनवाई के दौरान हीराबाई एडीएम  हेमेंद्र नागर के समक्ष शौचालय सहायता, आवासीय सहायता व पालनहार योजना का लाभ देने की गुहार के साथ उपस्थित हुई। एडीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल ही हीराबाई को नियमानुसार शौचालय सहायता व आवासीय सहायता के लिए वीसी के जरिए अरनोद बीडीओ को कहा। साथ ही समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के माध्यम से पालनहार योजना का आवेदन तैयार कराया गया। इसके साथ ही उसे ट्राईसाईकिल व दो बैशाखी प्रदान की गई। जिला प्रशासन की संवेदनशीलता से गद्गद् व अभिभूत हीराबाई ने राज्य सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं के लिए खूब साधुवाद व आशीर्वाद दिया। घर लौट  रही हीराबाई की आंखों में कृतज्ञता साफ नजर आ रही थी।

एडीएम नागर ने जन सुनवाई के दौरान बिजली पोल लगाने, शौचालय का भुगतान दिलाने, पेंशन बढ़ाने, रास्ता संबंधित दुरस्त करवाने, रजिस्ट्री का बकाया पैसा दिलाने, फव्वारा सेट का अनुदान दिलाने, ऋण माफ करवाने, रोड़ चालू करवाने, मलवदा से गागरोल रोड़ पर नरेगा की नालियां का अतिक्रमण हटाने, नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा पट्टा आवंटन करवाने, बम्बोरी निवासी देवा मीणा का खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, आरटीआई सूचना का जवाब भिजवाने, निनोर में 11 केवी से बिजली से जली  फसल का अनुदान दिलाने, टीएसपी का मूल निवास प्रमाण पत्रा बनवाने, रठांजना निवासी नवलकिशोर सिंह सिसौदिया को शुभ शक्ति योजना में लाभ दिलाने सहित विभिन्न समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा। इसके अलावा विभिन्न फरियादियों ने खातेदारी भूमि पर पशु चराने को लेकर पाबन्द करवाने, प्रतापगढ़ के वासियों ने धुएं से परेशान होने पर नगर परिषद द्वारा पाबन्द करवाने, पीएम आवास का लाभ दिलाने व पीएम आवास की किश्त जारी करवाने, कुएं का कनेक्शन जारी करवाने, मृत्यु प्रमाण-पत्रा जारी करवाने के संबंध में अपनी बात कही।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला कलक्टर नेहा गिरि के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियां को दिए जा रहे  भुगतान का प्रचार करें ताकि दूसरे लोगों को जानकारी व प्रेरणा मिले। आपदा प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी मुस्तैद रहें व कंट्रोल रूम भी सक्रिय रखें। सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को 15 अगस्त से पहले-पहले निस्तारण करवाएं।

इस दौरान सीईओ डॉ. वीसी गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक शैतानसिंह, तहसीलदार गोपाल लाल मेघवाल, कोषाधिकारी सत्यनारायण राठी, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा, समाज कल्याण एडी जेपी चांवरिया, उद्योग महाप्रबंधक हितेष जोशी, सीएमएचओ डॉ ओपी बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र उपाध्याय, पीएचईडी एसई एचडी पठान, बिजली विभाग से एसई आर सी शर्मा, वाटर शेड अधीक्षण अभियंता जीएल रोत, एलडीएम अजय नंदूरकर, डिप्टी डीईओ भैरूंलाल मीणा, एडीईओ डॉ. शांतिलाल शर्मा, सर्वशिक्षा अभियान एडीपीसी दुर्गाशंकर सुथार, हॉर्टीकल्चर एडी एनआर मीणा, आयुक्त अशोक कुमार जैन, आईसीडीएस से पार्वती कटारा, महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक रतन वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top