
नईदिल्ली। सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 का रिजल्ट गुरूवार, 27 अप्रैल को घोषित कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा में देश भर से 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
इसी के आधार पर जेईई (एडवांस्ड) में शामिल होने वाले 2,20,000 अभ्यर्थियों की सूची और पेपर वन की ऑल इंडिया रैंक भी जारी की जाएगी। एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल को आरंभ होगा।
राजस्थान के उदयपुर निवासी कल्पित विरवाल ने देशभर में टॉप किया है। कल्पित ने 360 में से पूरे 360 अंक प्राप्त किए हैं।
पटना के अभयानंद सुपर-30 के 22 छात्रों में से 20 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 296 अंक लाकर ऋषभ संस्थान का टॉपर बना है। मेंटर अभयानंद ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।
जेईई मेन के ऑल इंडिया रैंक के आधार पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) सहित देश के अधिसंख्य नामचीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होगा। साथ ही आगे की एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
2 मई को शाम पांच बजे तक बिना विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ चार मई को शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 21 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।