You are here
Home > राजस्थान > सिर्फ नाम का आदर्श विद्यालय, विद्यालय में करवाई जा रही है मजदूरी

सिर्फ नाम का आदर्श विद्यालय, विद्यालय में करवाई जा रही है मजदूरी

मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़

(हरीश जटिया)

जिले के बारावरदा ग्राम पंचायत स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही रोजगार की शिक्षा दी जा रही है इसका उदाहरण बारावरदा में देखने को मिला विद्यालय में माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजते हैं ताकि बच्चा शिक्षित होकर अच्छा कार्य करें जहां माता-पिता अपने बच्चों को बड़े प्यार से विद्यालय के लिए तैयार कर भेजते हैं वहीं दूसरी और विद्यालय के शिक्षको द्वारा बच्चों को दहाड़ी मजदूरों की तरह कार्य करवाया जाता है। विद्यालय के शिक्षिको द्वारा विद्यार्थियों से विद्यालय में रखी हुई क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को रखवाने के लिए मासूम बच्चों का सहारा लिया गया । शिक्षा के मंदिर में बच्चों को बाल मजदूरों की तरह काम करवाया गया । विद्यालय प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भेजने के लिए 4 बच्चों द्वारा उक्त कार्य को करवाया गया । रास्ते में कई बार बच्चों के हाथों से पानी की टंकी सड़क पर गिर गई हाथों में चोटे भी लगी बच्चों ने रुक रुक कर सांस लेते हुए बच्चों ने टंकी को विद्यालय परिसर में पहुंचाया गया ।
जब मंदसौर संदेश की टीम ने बच्चों से पूछा कि पानी की टूटी हुई टंकी कहां से लाए हो ? बच्चों ने बताया कि यह पानी की टंकी प्राथमिक विद्यालय से ले जाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय में रखनी है जिसके लिए सर ने हमें कहा है ।

विद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि क्या मजबूरी रही विद्यालय प्रशासन की उक्त कार्य के लिए बच्चों को ही चुना गया । विद्यालय प्रशासन के पास उक्त टंकी को रखवाने के लिए  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी या टंकी को रखवाने के लिए मजदूर नहीं मिले या प्रशासन के पास उक्त कार्य करवाने के लिए कोई रास्ता नहीं था जिसके चलते हैं उक्त कार्य को छोटे-छोटे बच्चों से करवाया गया ।

जब इस संबंध में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को जानकारी के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव ही नहीं किया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top