
मंदसौर संदेश/चौमहला
डग पंचायत समिति की पाडलिया ग्राम पंचायत में गुरुवार को उपखंड अधिकारी चंदन दुबे की अध्यक्षता में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे उपखंड अधिकारी ने लोगो की समस्या का समाधन किया।राजस्व कर्मियों के सामूहिक अवकाश के चलते शिविर में राजस्व संबंधी कार्य नही हो पाये।
शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा 245 पट्टा आवेदन प्राप्त किये 13 पीपीओ वितरित किए ,120 लेबर कार्ड भी वितरित किये गये। शिविर में बिजली विभाग द्वारा 7 नए कनेक्शन आवेदन प्राप्त किये साथ ही स्वास्थ्य विाग द्वारा 20 व्यक्तियों को निशुल्क दवाई वितरित की गई। इस दौरान सरपंच किशन मेघवाल, सचिव राकेश नागर, हेमंत शर्मा, उपसरपंच लीलाबाई, रीडर भवानी शंकर सेन, जेईएन ज्योति प्रकाश, पूर्व जिला परिषद सदस्य भवानी शंकर वर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे ।