
प्रतापगढ़ । कांठल आदिवासी क्षेत्रा के युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है। जनजातीय क्षेत्र के इस जिले के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘बॉश’ की ओर से कम्युनिकेशन स्किल्स से लेकर इंग्लिश व कम्प्यूटर जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि ट्रेनिंग के बाद इन युवाओं को रोजगार भी दिलाया जाएगा और बेहतरीन पदों पर इन युवाओं का प्लेसमेंट कराया जाएगा।
जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने बताया कि वाहन पार्ट्स बनाने वाली जर्मनी की इंटरनेशनल कंपनी बॉश द्वारा आरएसएलडीसी के साथ मिलकर यह ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के दो बैच पूरे हो चुके हैं। तीसरे बैच के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, जिनकी अंतिम तिथि 21 अप्रैल निर्धारित की गई है। बॉश कम्पनी का जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में मुख्यालय है। कम्पनी प्रशिक्षण के बाद प्रतापगढ़ समेत पूरे राजस्थान में अन्य कम्पनियों से संपर्क कर इन युवाओं को रोजगार दिलाएगी। केंद्र व राज्य सरकार से इसका अनुबंध हुआ है। प्रशिक्षण की अवधि दो माह है।
कलेक्टर नेहा गिरि ने बताया कि 10वीं 12वीं पास करने वाले 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को इस प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जोड़ा जाएगा। ट्रेनिंग में महिला एवं पुरुष दोनों को शामिल किया जा रहा है।
इन ट्रेड्स में किया जा रहा दक्ष
कलेक्टर ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनलिटी डवलपमेंट, बेसिक इंग्लिस व कम्प्यूटर, इंटरव्यू स्किल्स, पॉजिटिव एटीट्यूड आदि पर काम किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अभ्यर्थियों को बैग, किताबें व ड्रेस आदि भी दिए जाते हैं। प्रशिक्षण सफल होने पर आरएसएलडीसी व बॉश द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्रा भी दिया जाता है। तीसरे बैच में 25 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रतापगढ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दिया जा रहा है।
पांच लाख में बनाया गया प्रशिक्षण केन्द्र
कम्पनी के ट्रेनर जयनेश पण्डया ने बताया कि बॉश कम्पनी ने बांसवाडा रोड स्थित आईटीआई परिसर में पांच लाख की लागत से प्रशिक्षण केन्द्र बनाया है, इसमें फर्नीचर, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर आदि की सुविधा होगी। समय-समय पर अन्य सब्जेक्ट ट्रेनर भी प्रशिक्षण देते हैं। आवेदक अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज 10वीं या 12वीं की अंकतालिका की फोटोकॉपी, राशन कार्ड व आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व पंजीयन शुल्क पांच सौ साथ लाने के लिए कहा गया है। आईटीआई की समूह अनुदेशक कमला माल ने बताया कि यह बेरोजगार युवाओं के लिये सुनहरा अवसर है और जिले में पहली बार कोई अन्तरराष्टी्रय कम्पनी युवाओं को प्रशिक्षण दे रही है।