
नाहरगढ़ थाना प्रभारी सेंगर की त्वरित कार्यवाही
मंदसौर संदेश/मंदसौर
नाहरगढ़ थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर की त्वरित कार्यवाही से पुलिस ने एक युवती को अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में सफलता प्राप्त की है साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है ।
गोपाल पिता चैनराम मेहतर निवासी सूरी ने 1 मार्च 2017 को अपनी पुत्री जो विवाहिता थी के गुम हो जाने की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने पर कायम की थी । गोपाल द्वारा अपने ही गांव के रहने वाले सुंदरलाल पाटीदार के विरुद्ध शिकायत करने पर सुंदरलाल पाटीदार को थाना नाहरगढ़ पर एसडीओपी के कार्यालय मंदसौर में बुलाकर पुछताछ की गई थी किन्तु सुन्दरलाल पाटीदार द्वारा अपराधिक कृत्य को छुपाते हुए पुलिस को गुमराह कर दिया था।
अपहर्ता द्वारा अपहरण कर्ता के चंगुल से मौका मिलने बाहर चार्जिंग में लगे सुन्दरलाल पाटीदार फोन से अपने पिता गोपाल को फोन पर सूचना दी, उक्त फोन नम्बर गोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस कनेश एवं एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला मंदसौर को उपलब्ध कराने पर कार्यालय के सायबर सेल शाखा द्वारा उक्त नम्बर के आधार पर अपहर्ता का टावर लोकेशन प्राप्त कर थाना प्रभारी नाहरगढ़ शिवमंगलसिंह सेंगर को तत्काल टीम बनाकर अपहर्ता को दस्तयाब करने व आरोपीयो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होते ही थाना स्तर पर उनि शिवमंगलसिंह सेंगर, सउनि. डी.एस. पंवार, प्रआर राधेश्याम मीणा द्वारा दबीश देकर सुंदरलाल पाटीदार पिता सत्यनारायण पाटीदार तथा रमेश पिता बापुजी पाटीदार के कब्जे से ग्राम लेकोड़ा थाना नीलगंगा जिला उज्जैन से अपहर्ता गोपाल की पुत्री को दस्तयाब किया गया। प्रारंभिक पुछताछ पर पीड़िता ने सुन्दरलाल पाटीदार के द्वारा जबरदस्ती अपने साथ शादी करने के लिये धौंस देकर अपने काका रमेश पाटीदार के खेत कुंए पर बने मकान में रखना तथा भयभीत कर पीड़िता के साथ अवैध सम्बंध बनाना बताया है । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना नाहरगढ़ पर अपराध क्रमांक 225/17 धारा 366,376(2),498,342,506,34 भादविं. एवं SC ST ACT की धारा 3(2)5 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनो आरोपी सुन्दरलाल पाटीदार व रमेश पाटीदार को कब्जे में लिया जाकर थाना नाहरगढ़ पर पुछताछ की जा रही हैं। पिड़ीता मेहतर समाज व आरोपी पाटीदार समाज का होने से प्रकरण की विवेचना एसडीओपी मंदसौर द्वारा की जा रही हैं ।