
मंदसौर । जिला विधिक सहायता अधिकारी मंदसौर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री तारकेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में वात्सल्य धाम, रेवास देवड़ा, मंदसौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम जिला प्राधिकरण सचिव जे.सी. राठौर द्वारा सम्पादित किया गया ।
कार्यक्रम में सचिव जे.सी. राठौर द्वारा वात्सल्य धाम में रह रहे वृद्धजनों को नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित, वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होनें वात्सल्य धाम का निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्होनें वात्सल्य धाम की साफ-सफाई एवं रसोई इत्यादि का निरीक्षण किया तथा वृद्धजनों के उचित रख-रखाव इत्यादि के संबंध में वात्सल्य धाम के प्रबंधक से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी क्रम में लावारिस विक्षिप्त महिला आश्रय गृह एवं पुर्नवास केन्द्र, रेवास देवड़ा, मंदसौर का भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/न्यायाधीश जे.सी. राठौर द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्षिप्त महिला आश्रय गृह एवं पुर्नवास केन्द्र की संचालक श्रीमती अनामिका जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल एवं स्टॉफगण उपस्थित रहे।