
झालावाड़/उन्हेल
(सुरेश सिंह पंवार)
उन्हैल कस्बे से 10 किमी दूर उन्हैल-डग मार्ग पर सरवर गांव के पास स्थित छोटी कालीसिंध नदी की रपट पर इन दिनों पानी बह रहा है। रपट इंटरलॉकिंग की बनी होने से थोड़ी बारिश होने पर ही रपट पर पानी आ जाता है जिससे सरवर, रामपुरा, कछनारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को सम्पर्क कट जाता है। इन ग्रामीणों का बैंक उन्हैल कस्बे में स्थित है। बैंक सम्बंधित कार्य के लिए ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते है, कई बार ग्रामीण नदी पार करते समय रपट पर गिर जाते है ऐसा ही नजारा शुक्रवार को नदी की रपट पर दिखने को मिला जहाँ दो बाइक सवार जान जोखिम में डालकर रपट से निकलते थे ।