You are here
Home > राजस्थान > 25 घंटो से निरंतर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

25 घंटो से निरंतर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मंदसौर संदेश/झालावाड़/उन्हेल

(सुरेश सिंह पंवार)

कस्बे सहित क्षेत्र में पिछले 25 घण्टो से लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा तो कई लोगो के मकान धराशाही हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार बिलखेड़ी गांव में तालाब टूटने से कई किसानों की खरीब की फसल बर्बाद हो गयी पानी के तेज बहाव में खेतों की मिट्टी भी बह निकली । वहीं ग्राम पंचायत कछनारा के सरपंच नरेंद्र सिंह, उप सरपंच श्याम सिंह वार्ड पंच व पंचायत सचिव विक्रम लाल ने अतिवर्षा के कारण ग्राम पंचायत के सभी गांव का ज़ायज़ा लिया। जिसमें ढाबला सेंकला चोरबर्डी पदमा खेड़ी पदमा खेड़ी का खेड़ा कछनारा में जाकर लोगो के भारी बारिश के कारण हुये जान माल के नुकसान का जायजा लिया व लोगो से नुकसान के बारे में जानकारी ली।

लगातार हो रही बारिश से कस्बे से समीप से गुजरने वाली क्षिप्रा नदी उफान पर है तो छोटी कालीसिंध व चाचूर्णी नदिया भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । बारिश का प्रभाव रामदेवरा जा रहे पैदल कावड़ यात्रियों पर भी पड़ा जिससे उनको पंडालो में रुकना पड़ा ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top