
प्रतापगढ़। हथुनिया थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव में एक प्रेमी युगल ने रिवाल्वर से एक दूसरे को गोली मार ली। जिससे प्रेमी की मौत हो गई तथा प्रेमिका गंभीर घायल हो गई। जिसे प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उदयपुर रैफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 1 मई को जिला चिकित्सालय से जरिये टेलिफोन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सूचना मिली कि कुलथाना गांव के बाहर करीब 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित देवभ्रमण के देवरे पर विनोद पुत्र दषरथ कुमावत उम्र 20 वर्ष निवासी कुलथाना व मनीषा पुत्र कुषालीराम रैदास उम्र 17 वर्ष निवासी कुलथाना ने स्वयं के सिर में गोली मार ली जिनको जिला चिकित्सालय में लाये हैं तथा विनोद की मृत्यु हो चुकी हैं। गंभीर घायल मनीषा को उदयपुर रैफर किया हैं।
सूचना पर शैतानसिंह पुलिस उप अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं प्रभारी थाना हथुनिया जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर दषरथ पुत्र रामरतन कुमावत उम्र 50 वर्ष निवासी कुलथाना ने बताया कि मैं घरेलु कार्य से दलोट गया था कि रात्रि करीब पौने तीन बजे मेरे गांव के षंकरलाल ने टेलिफोन पर सूचना दी कि आपका लड़का विनोद उर्फ महेष कुमावत उम्र 20 वर्ष जो देवनारायण देवरे पर पूजापाठ करता हैं, उसने तथा गांव की लड़की मनीषा पुत्री कुषालीराम रैदास उम्र करीब 17 वर्ष दोनों के सिर में गोली लगने से देवनारायण के देवरे पर लहूलुहान हालत में पडे हुए हैं। सूचना पर मैं गांव आया व देवभ्रमण के देवरे पर गया जहां पर सारा गांव इक्कट्ठा था वहां पर मेरा लड़का विनोद उर्फ महेष व मनीषा पड़े हुए थे। उनके पास ही पिस्टल व मोबाईल पड़े हुए थे तथा उनके द्वारा लिखे सुसाइड नोट मिले। गांव के अन्य व्यक्तियों की सहायता से दोनों को जिला चिकित्सालय लाया जहां पर मेरे लड़के विनोद उर्फ महेष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा लड़की मनीषा को गंभीर अवस्था में उदयपुर रैफर किया हैं ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक विनोद उर्फ महेष व मनीषा के आपस में प्रेमप्रसंग चल रहा था। आज रात्रि में दोनो ने कुलथाना गांव के बाहर कुछ दूरी पर स्थित देवभ्रमण देवरे पर जाकर सुसाईड नोट लिखे एवं सम्भवतया विनोद ने पिस्टल से पहले मनीषा को गोली मारी व उसके उपरांत स्वयं ने भी अपने सिर में गोली मार कर आत्म हत्या की हैं। देवभ्रमण देवरे पर पिस्टल तथा दोनों के लिखे हुए सुसाइड नोट मिले हैं जिसमें दोनों ने स्वैच्छा से आत्महत्या करना अंकित किया हैं। लड़की मनीषा रैदास को गंभीर अवस्था में उदयपुर रैफर किया हैं। विनोद उर्फ महेष कुमावत ने सुसाईड नोट में यह भी अंकित किया हैं कि उसने यू ट्यूब पर सुसाईड करने की बात रिकॉर्ड करके भी डाली हैं। प्रकरण दर्ज करके पुलिस अनुसंधान कर रही हैं।