
मंदसौर। शनिवार को आए 18 पॉजेटिव का डर लोगों के दिलों-दिमाग से उतरा ही नहीं था कि रविवार की शुरूआत भी 10 कोरोना पॉजेटिव के साथ हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार 19 जुलाई को इंदौर लेब से मंदसौर जिले से संबंधित 200 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 192 रिपोर्ट नेगेटिव है तथा 8 रिपोर्ट पॉजेटिव है। इसी प्रकार मंदसौर लेब से 69 सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 67 रिपोर्ट नेगेटिव है तथा 2 पॉजेटिव है। इस प्रकार कुल 269 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 10 पॉजेटिव है।
जो पॉजेटिव आये है उसमें नीम चौक गरोठ में जावरा से आई 24 वर्षीय महिला पॉजेटिव आई है। कुमावत मोहल्ला रामगढ़ तहसील सीतामउ 56 वर्षीय महिला। सेठिया मोहल्ला नाहरगढ़ 68 वर्षीय वृद्ध। सूंठी नाहरगढ़ 27 वर्षीय पुरूष। शामगढ़ थाना 29 वर्षीय पुरूष। शामगढ़ वार्ड नं.7 50 वर्षीय व्यक्ति। वार्ड नं.2 सीतामउ 52 वर्षीय व्यक्ति। वार्ड नं.15 सुवासरा रोड़ सीतामउ 52 वर्षीय व्यक्ति। वार्ड नं.15 काशी नगरी सीतामउ 47 वर्षीय व्यक्ति। हनुमान चौक लदूना 29 वर्षीय पुरूष पॉजेटिव आये है।
जावरा से गरोठ आई थी महिला
गरोठ में तीन माह बाद पहला कोरोना पोजेटिव मरीज आया और यह कोरोना पॉजेटिव भी गरोठ का न होकर जावरा का है। गाँधीचोक के नजदीक गुर्जर मोहल्ला निवासी महिला जावरा से गरोठ पहुंची थी। किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर स्कैनिंग एवं सेंपलिंग में महिला पकड़ में आई। प्रशासन गुर्जर मोहल्ले को सील करने की तैयारियां कर रहा है।
इस प्रकार मंदसौर जिले का कुल कोरोना पॉजेटिव आंकड़ा 288 हो गया है जिसमें 162 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए है, 9 की मौत हुई है और अब एक्टिव केस 117 हो गए है।