
मंदसौर। आज दोपहर में मंदसौर नगर पालिका का एक ट्रेक्टर पलटी खा गया तथा ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर के नीचे दब गया, जिसे बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में नगर पालिका मंदसौर की ट्रेक्टर ट्राली लेकर चालक बलराम पिता राधेश्याम ग्वाला उम्र 36 वर्ष निवासी नरसिंहपुरा मदारपुरा पाल की घाटी चढ़ रहा था कि अचानक से ट्रेक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ा और असंतुलित ट्रेक्टर ट्राली मदारपुरा कब्रिस्तान की दिवाल तोड़ते हुए पलटी खा गई।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत नगर पालिका और 100 डायल को दी। नगर पालिका की जेसीबी समीप में महादेव नगर में ही लगी हुई थी वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा ट्रेक्टर ट्राली को सीधा किया तथा आसपास के लोगों के सहयोग से ट्रेक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची 100 डायल की मदद से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।