
झालावाड़/चौमहला । सामुदायिक चिकित्सालय में मंगलवार को मेडिकल रिलीफ सोयायटी की बैठक उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे की अध्यक्षता में तथा मण्डल अध्यक्ष गौतम जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई, जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा हुई । बैठक में ब्लाक चिकित्सा अधिकारी विकास जैन ,डॉ जमशेर खान सहित मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे ।
बैठक में सोनाग्राफी मशीन शुरू करने की बात पर डग चिकित्सालय से सोनाग्राफी मशीन चौमहला चिकित्सालय में शिफ्ट करने का प्रस्ताव लिया गया, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सल्य में हर बुधवार, शनिवार को सोनाग्राफी की जायेगी, इसके लिए वानीमंडी से डॉ अनिल यादव दो दिन यहाँ बैठेगे बैठक में सोनाग्राफी का चार्ज 300 रु तय किया गया। बैठक में बेस एम्बुलेंस गत 10 माह से खराब होंने से इससे होने वाली समस्या को सदस्यों ने प्रमुखता से रखा । इस पर उपखण्ड अधिकारी ने दूराष पर जी वी कम्पनी के अधिकारी से बात की उन्होंने तीन दिन में एम्बुलेंस चालू करने की बात कही। सदस्यों ने सभी वार्डा में कूलर लगाने की बात हुई साथ ही महिला वार्ड में ए सी लगाने का प्रस्ताव लिया गया ।
बैठक में चौमहला चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लगाने की बात भी रखी गयी, बैठक में सीसी कैमरे चालू रखने, चिकित्सालय स्टाफ यूनिफार्म में प्रतिदिन आने, हर तीन माह में बैठक करने, बहार की दवाई नही लिखने का प्रस्ताव लिया गया ।