You are here
Home > देश > वाजपेयी की कश्मीर नीति से हो समस्या का समाधान: महबूबा

वाजपेयी की कश्मीर नीति से हो समस्या का समाधान: महबूबा

नई दिल्ली। घाटी में जारी हिंसा के बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती राज्य में कानून-व्यवस्था से संबंधित चर्चा के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने पहुंचीं। इससे पहले मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित कार्यालय में मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिनमें, पत्थरबाजी का मुद्दा, सिंधु जल समझौते, हालिया चुनाव में कम वोंटिग प्रतिशत तथा कश्मीर में सुरक्षा हालातों को लेकर चर्चा हुई।

भाजपा-पीडीपी के मतभेदों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि पीडीपी गठबंधन धर्म का पालन कर रही है और जो भी मतभेद हैं उन्हे बातचीत के जरिये हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में गवर्नर रूल पर केंद्र को फैसला करना है। पत्थरबाजी की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों को विदेशों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर उकसाया जाता है। महबूबा ने जोर देकर कहा कि वाजपेयी की नीति से ही कश्मीर समस्या समाधान होना चाहिए।

महबूबा की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हालिया उपचुनाव को लेकर भी हुई, जहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और अब तक का सबसे कम मतदान हुआ। वर्ष 2014 के आम चुनाव के करीब तीन साल बाद पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस के हाथों यह सीट गंवा दी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top