
मंदसौर संदेश/डग
(जितेन्द्र पंवार)
एबीवीपी शाखा डग ने चौमहला मार्ग पर स्थित पशुपालन विभाग के कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए बस के ठहराव के लिए डग थानाधिकारी लवकुमार तिवारी को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया कि कस्बे से लगभग 3 किलोमीटर का फासला कॉलेज का है जिससे अध्ययनरत विद्यार्थियों को आने जाने में समस्या रहती है तथा इस मार्ग पर चलने वाली बसे यहाँ नही रुकती है इसलिए बसों का ठहराव किया जाए जिससे कि छात्रों को यहाँ आने जाने की समस्या नही रहेगी ।
ज्ञापन देने में एबीवीपी नगर ईकाई के हिमांशु सोनी, जितेंद्र सिंह, पियुष जैन, नितिन सोनी उपस्थित रहे और कॉलेज छात्र मोहित टेलर, सौरभ जैन, सुभाष बैसला, महावीर शर्मा सहित कई छात्र उपस्थित रहे ।