
डॉ.शर्मा दंपत्ति के निवास एवं अस्पताल में की गई तोड़फोड़ के विरोध स्वरूप
मंदसौर। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ एवं आई.एम.ए. जिला शाखा मंदसौर द्वारा सिविल अस्पताल गरोठ मे पदस्थ चिकित्सक दंपत्ति डॉ. ऋतु शर्मा एवं डॉ. संजय शर्मा के निवास पर अस्पताल मे भर्ती मरीज के परिजनों के द्वारा मरीज की मृत्यु पश्चात की गई अकारण तोड़फोड़ के विरोध मे कलेक्टर, मंदसौर के नाम अपर कलेक्टर अर्जुन सिंह डाबर को कलेक्टर परिसर मंदसौर मे सांय 4.30 बजे ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन मे दिनांक 15.05.2017 को सिविल अस्पताल गरोठ मे पदस्थ चिकित्सक दंपिŸा डॉ. ऋतु शर्मा एवं डॉ. संजय शर्मा के निवास पर अस्पताल मे भर्ती मरीज के परिजनों के द्वारा मरीज की मृत्यु पश्चात की गई अकारण तोड़फोड़ की निंदा की गई । चुंकि उक्त चिकित्सक अवकाश पर होने के बावजुद मानवता के नाते उक्त प्रसुता को उन्होने देखा एवं शासकीय अस्पताल मे प्रसुती एवं आगे इलाज हेतु भेजा था। इसके बावजुद चिकित्सक के साथ हुई इस दुार्ग्यपूर्ण घटना की हम निंदा करते है एवं प्रशासन से मांग करते है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर अस्पताल एवं चिकित्सक के घर जाकर तोड़फोड़ करने वाले दोषियो को मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दंडित करे, जिससे की चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ भयमुक्त वातावरण मे कार्य कर सके। चुंकि इस तरह की घटनायें अस्पताल परिसर मे अक्सर हो रही है, इस लिए म.प्र. चिकित्सक संघ प्रशासन से यह अपेक्षा करता है कि सभी अस्पताल परिसरो मे हथियारबंध व्यवस्था सुनिश्चित की जावे ।
ज्ञापन के दौरान म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. एस.जी. सुर्यवंशी, आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जैन, डॉ. व्ही. एस. मिश्र, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. अजय व्यास जिला चिकित्सालय से डॉ. अनिल नकुम, डॉ. आर.के. द्विवेदी, डॉ. सौरभ मण्डवारिया, डॉ. विशाल गौड़, डॉ. पिप्पल, डॉ. वैभव जैन, डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. अनिल पामेचा, डॉ. अर्पित पोरवाल, डॉ. एस.एल. वर्मा आदि उपस्थित थे।