You are here
Home > राजस्थान > सांसद जोशी ने की रेलमंत्री से मुलाकात

सांसद जोशी ने की रेलमंत्री से मुलाकात

मंदसौर संदेश/नई दिल्ली

चित्तौड़गढ़ सांसद व रेलसंबधी स्थायी समिति के सदस्य सी.पी.जोशी ने बुधवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु से दिल्ली में रेलमंत्रालय में मुलाकात कर क्षैत्र में रेलवे से सम्बधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

सांसद जोशी ने सर्वप्रथम मेंवाड़-वागड़ के लोगों की आस्था से जुड़ी उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन प्रारंभ करवाने के लिये उनका आभार प्रकट किया, इस ट्रेन को उदयपुर से 28 जुलाई को दोपहर को 3.30 बजे दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु वीडीयो कान्फ्रसिंग के जरिये हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे साथ ही सांसद जोशी उदयपुर रेलवे स्टेशन पर स्वयं उपस्थित रहेंगे।

सांसद जोषी ने इस ट्रेन के भुपालसागर स्टेशन पर ठहराव की मांग की इसके साथ ही मेंवाड़-वागड़ के लोगों को अमृतसर जैसी पवित्र जगह पर जाने के लिये सुदुर अजमेर अथवा सड़क मार्ग पर निर्भर नही रहना पडे इसके लिये अमृतसर-अजमेर ट्रेन का विस्तार उदयपुर तक करने की मांग की, साथ में बिहार के साथ साथ आस्था से जुडे़ केन्द्रों काशी (वाराणसी), आयोध्या, मथुरा, आगरा, लखनाऊ, कानपुर जाने के लिये पटना-कोटा ट्रेन का विस्तार उदयपुर तक करवाने की मांग की।

दक्षिण भारत को मेंवाड़ से जोडने के लिये चित्ताड़गढ़-चैन्नई के मध्य ’हमसफर ट्रेन’ चलाने की मांग की जिससे सुदूर दक्षिण भारत में जाने के लिये यहॉ  के निवासियों को आसान व सुविधाजनक साधन उपलब्ध हो पायेगा, इसके साथ सप्ताह में 3 दिन चलने वाली बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन को प्रतिदिन करने की भी मांग की।

सांसद जोशी की विशेष मांग पर धाकड़ो का खेड़ा(लुणदा भीण्डर) एवं आस-पास के किसानों को कृषि कार्य के लिये रेल्वे लाइन के आर-पार होकर पाइप लाइन के लिये 5 लाख की राशि बैंक गारंटी के रूप में पूर्व में रेल्वे द्वारा मांगी गई, इस राशि में किसानों के हितों के देखते हुये विशेष पूर्ण रूप से छूट प्रदान कर दि गई हैं, इसके लियें सांसद ने रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया।  सांसद जोशी ने मावली-बड़ीसादडी रेलमार्ग पर रेल्वे स्टेशन वल्लभनगर व खेरोदा के मध्य भटेवर के पास जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 से क्रास होता वहॉ ब्रिज के पास नवीन रेलवे स्टेशन स्थापित करने की भी मांग की ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top