
नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़ । चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से भेंट कर कहा की आमागी अफीम नीति 2017-18 में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये सुझावों का समावेश किया जाये जिसमें देश के लगभग 60,000 अफीम लाईसेंस में से 30,000 अफीम लाईसेंस राजस्थान में है, यहाँ के किसानों के द्वारा उत्पादित की जाने वाली अफीम विभाग द्वारा पूरानी तकनीक के माध्यम से संचालित हो रहे गाजीपुर (उ.प्र.) अथवा नीमच (म.प्र.) अफीम कारखाने में भेजी जाती है। जिससे सरकार को अधिक लागत आ रही है, चित्तौड़गढ़ में उन्नत तकनीक युक्त नया अफीम कारखाना हेतु समस्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध है, अतः चित्तौड़गढ़ में नया अफीम कारखाना खोला जाये या नीमच फैक्ट्री का एक्सपेंशन किया जाये साथ ही टेक्सटाईल, मार्बल एवं अन्य उद्योगों को राहत प्रदान करने पर चर्चा की।