
मंदसौर । जिला चिकित्सालय मंदसौर में पदस्थ सीनियर एलएचव्ही सुश्री अरबीना शेख को भारत सरकार द्वारा फलोरेंस नाईटेंगल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। भारत के महामहिम राष्ट्रपतिजी श्री प्रणब मुखर्जी ने विगत 12 मई को नई दिल्ली में सुश्री शेख को यह अवार्ड प्रदान किया।
राष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड मिलने पर कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने मंगलवार को सीनियर एलएचव्ही सुश्री अरबीना शेख का कलेक्ट्रट के सभागार में बुके देकर और उन्हें मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि यह अवार्ड प्राप्त कर सुश्री अरबीना ने पूरे देश में मंदसौर जिले का गौरव बढाया है। जिले के सम्पूर्ण हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पूरी लगन, समर्पण और निष्ठा से कार्य कर रही है। उन्होने सुश्री शेख और जिले के चिकित्सा वर्ग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे पूरे जिले के लिए बेहद गौरव का विषय है कि सुश्री शेख को उनकी समर्पित व उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत करने के लिये चुना गया ।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा फलोरेंस नाईटेंगल अवार्ड के लिये देश भर की कुल 35 नर्सेस को चुना गया था। सुश्री अरबीना शेख इस अवार्ड के लिए चुनी गई पूरे म.प्र. की एकमात्र सीनियर एलएचव्ही (नर्स) हैं। कलेक्टर सिंह द्वारा सुश्री शेख के इस सम्मान कार्यक्रम में एसडीएम मंदसौर श्री राजावत एवं सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व नर्सेस मौजूद थीं।