You are here
Home > राजस्थान > मुख्य मार्ग के सड़क किनारे किया लोगों ने अतिक्रमण

मुख्य मार्ग के सड़क किनारे किया लोगों ने अतिक्रमण

मार्ग हुआ संकरा, आए दिन लगता है जाम

डग । झालावाड़ जिले के डग कस्बे में सड़क किनारे कई लोगो ने अतिक्रमण कर मुख्य सड़क को सँकरा कर दिया जिससे आये दिन मुख्य मार्ग जाम हो जाता है मगर प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर लगभग दो माह पहले डग चौमहला मार्ग पर सगस महाराज मन्दिर परिसर में रखी कोटा स्टोन को एक शिकायत पर अतिक्रमण के दायरे में लेकर तुरन्त अतिक्रमी से हटवा दिया पर बाकि अतिक्रमण पर निगाह भी नही डाली ।

लोगो का कहना है कि उक्त शिकायत में कस्बे के और भी धार्मिक स्थानों का अतिक्रमण हटाने का लिखा था मगर केवल एक ही अतिक्रमण हटा कर प्रशासन ने इतिश्री समझ लिया ।

गौरतलब है कि कई बार समाचार पत्रों में भी गौचरनोट सहित सड़क किनारे अतिक्रमण की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होती रहती है पर जिम्मेदारों की निगाह समाचार पत्रों पर नही पड़ती जान पड़ रहा है ऐसे में क्षेत्र की हजारों बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमी कृषि कार्य से लगाकर मकान , दुकाने तक लगाकर व्यवसाय कर रहे है ऐसे में प्रशासन ने एक अतिक्रमण जो कि अतिक्रमण की परिभाषा के दायरे में भी नही था, को हटाकर क्या साबित किया ये लोगो के लिए आज भी पहेली बना हुआ है ।

ज्ञात हो कि कस्बे में गौशाला का शुभारंभ जो चूका है मगर अतिक्रमियों ने गौचरनोट की जमीनों पर बरसो से कब्जा जमा रखा है जिससे गायो को चरने की जगह भी नही रहेगी ।

इस बारे में नायब तहसीलदार हरिमोहन गोचर से बात कि तो उन्होंने संवाददाता को ही लिख कर देने की कह दिया उनका कहना है कि आप उपखण्ड अधिकारी को लिखित में अतिक्रमण की शिकायत दो ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top