
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस से निकाले जा चुके मुकुल रॉय ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि बीजेपी लंबे समय से रॉय पर शारदा स्कैम में शामिल होने का आरोप लगाती आई है। ऐसे में पार्टी में उन्हें जगह देना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि मुकुल रॉय और तृणमूल कांग्रेस का रिश्ता बीस साल पुराना था।
गौरतलब है कि बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में है और वह बंगाल में सीट निकालने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बीजेपी को मुकुल रॉय जैसे किसी चेहरे की तलाश है।
17 दिसंबर 1997 को जब TMC बनी तो मुकुल रॉय ममता बनर्जी के साथ थे। 1990 में जब ममता ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया तब भी मुकुल उनके साथ थे। उन दिनों से ही मुकुल बिना किसी संदेह के ममता के खास बन गए।