
नीमच। नीमच में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहे थे। नीमच में एकदम जो कोरोना के केस बढ़े थे और जैसे-जैसे संक्रमित ठीक होकर घर जाते जा रहे थे उसको देखकर तो यही लग रहा था कि जल्द ही नीमच कोरोना मुक्त हो जाएगा। लेकिन आज आई रिपोर्ट ने सब कुछ बदल दिया। नीमच जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ है और एक साथ 30 नए पॉजेटिव केस मिले है । इसके साथ ही अब नीमच का कुल आंकड़ा 90 पहुंच गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज नीमच जिले की 109 कोरोना सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें से 30 रिपोर्ट पॉजेटिव प्राप्त हुई है शेष नेगेटिव है जिसमें 25 पॉजेटिव जावद के है, 4 उम्मेदपुरा के पॉजेटिव है और 1 नीमच के राजीव नगर का पॉजेटिव है। नीमच जिले के कुल संक्रमित का आंकड़ा अब 90 हो चुका है जिसमें 45 स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है, 3 की मौत हो चुकी है और अब एक्टिव केस 42 है।