
मुंबई। सोनू निगम ने आज अपने मुंबई स्थित फोर बंगलो स्थित निवास ‘नम : ‘ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बाल मुड़वा लिए और इस दौरान सोनू के घर में बाहर मची मीडिया की अफरा-तफरी से सोनू निगम के पडोसी बेहद नाराज़ हो गए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के एक धर्म गुरु के फतवे के बाद यह निर्णय लिया था और उन्होंने हेयर स्टाइलिश आलिम हाकिम से अपने बाल मुड़वाये। सोनू निगम के इस पूरे प्रकरण को लेकर भले ही मीडिया में काफी हलचल हो और हर तरफ बस सोनू ही छाए हुए थे लेकिन उनके पड़ोसी इस बात से बेहद नाराज नजर आये हैं. जी हां, जब सोनू अपने घर पर यह प्रेस से बात कर रहे थे तो मीडियाकर्मियों की काफी भीड़ थी और इस दौरान काफी शोर-शराबा हो रहा था। इसी क्रम में सोनू के आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने इस बात को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया कि उन्हें सोनू निगम की वजह से काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि वहां भीड़ में सभी बहुत शोर मचा रहे थे। सोनू निगम के पड़ोसी इस बात को लेकर भी आपस में चर्चा कर रहे थे, कि अचानक सोनू को क्या हुआ है। चूंकि सोनू कई सालों से वहां रह रहे हैं और सोनू की वजह से उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई। सोनू आमतौर पर विवादों में रहते भी नहीं हैं। ऐसे में अचानक सोनू को क्या हुआ है. लेकिन इस चर्चा के साथ ही वह काफी नाराज और गुस्से में भी थे.