You are here
Home > राजस्थान > चौमहला स्टेशन से कोई प्यासा नही जाए

चौमहला स्टेशन से कोई प्यासा नही जाए

समिति के सदस्यों द्वारा पिलाया जाता ठंडा जल

मंदसौर संदेश/चौमहला

(दिलीप जैन)

चौमहला स्टेशन से कोई यात्री प्यासा नहीं जाए यह सोच निःशुल्क जल सेवा समिति की है जो गत 35 वर्षों से भीषण गर्मी में प्लेटफॉर्म पर आकर यात्रियों को शीतल जल जाते हैं इस कार्य में उन्हें बहुत संतोष मिलता है ।

चोमहला एक और जहां जेष्ठ असाढ़ की तपती दोपहरी में आम आदमी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता । वही कोटा नागदा खंड पर स्थित चौमहला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए कस्बे के कुछ वरिष्ठ नागरिक व युवा कृत संकल्प है । भीषण गर्मी के दिनों में यह लोग दोनों ओर से दिन के समय आने वाली देहरादून एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, जयपुर रतलाम, इंदौर जोधपुर, पार्सल, लोकल यात्री गाड़ी के यात्रियों को शीतल जल पिलाते है, जैसे ट्रेन स्टेशन पर रूकती है तो सिर्फ एक ही आवाज सुनाई देती है ठंडा पानी….  शीतल जल… चैमहला स्टेशन पर फ्री जल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा संचालित प्याऊ से भी प्रतिदिन कई यात्री प्यास बुझाते है, इस कार्य को समिति का प्रत्येक सदस्य मेहनत लगन के साथ करता है, इन सभी की सोच यह है कि चौमहला स्टेशन से कोई यात्री प्यासा नहीं जाए, यह लोग ट्राली खड़ी कर तो पानी पिलाते ही है साथ ही प्रत्येक डिब्बे में जाकर यात्रियों की बोतलों में भी पानी भरते है स्टेशन पर पानी पिलाने का कार्य समिति गत 35.-36 वर्षों से कर रही है।

समिति के सदस्य हरि कृष्ण अग्रवाल, मोहम्मद इस्माइल, पंकज डोसी, चंदरसिंह, समरथ भंडारी, राहुल पासी, कालू सिंह, फतेह सिंह, अभिषेक वर्मा, फिरोज खान, मोहित, सोहन लाल, ज्ञानेश, दुलीचन्द प्रजापति सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग पानी की ट्रालियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक लाने ले जाने से लेकर लोगों को पानी पिलाने कार्य को सेवा मानकर करते है । जल  सेवा समिति के सदस्य कभी अपने पास से कभी जन सहयोग से पानी पिलाने के उपयोग में आने वाली सामग्री मटके, ट्राली आदि खरीदते हैं ।

ऐसे हुई शुरुआत

चौमहला कस्बे के कुछ युवाओं ने करीब 35-36 वर्ष पूर्व स्व शिवनारायण मीणा के साथ चौमहला स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क शितल जलाने की नींव रखी थी तब यह लोग कस्बे के कस्बे में स्थित सरकारी कुएं से ड्रम भर कर थेले मेरे भरकर ले जाते थे । धीरे-धीरे इस जन सेवा कार्य में लोग जुड़ते रहे इन लोगों ने उस समय जन सहयोग से  बॉस बल्ली व टाट बांधकर अस्थाई प्याऊ बनाकर ठंडे पानी के मटके भर कर लोगों की प्यास बुझाने का व्यापक स्तर पर कार्य शुरू किया था । वर्तमान समिति को रेलवे की ओर से पक्की प्याऊ उपलब्ध करवा रखी है जिसमें दर्जनों मटका में पानी रखकर ठंडा किया जाता है । समिति के वरिष्ठ अध्यक्ष स्वर्गीय रतनलाल टेलर, सूरजमल भंडारी , सूरजमल कसेरा आज नहीं रहे उन्होंने अपने जीवन की आखिरी समय तक अपनी सेवाएं थी आज इन लोगों की कमी हर किसी को खलती है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top