
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बताया कि रबर बोर्ड को समाप्त करने या बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। सीतारमण ने राज्यसभा में यह जवाब उप सभापति पीजे कुरियन के सवाल पर दिया। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर कुरियन ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसी दौरान निर्मला ने उच्च सदन के सदस्यों में से एक सदस्य को रबर बोर्ड का सदस्य होने के लिए निर्वाचित करने की कार्रवाई की खातिर प्रस्ताव रखा।
निर्मला के प्रस्ताव रखते ही कुरियन ने उनसे सवाल किया कि क्या रबर बोर्ड को बंद किया जा रहा है। इस पर सीतारमण ने कहा कि रबर बोर्ड को बंद करने या समाप्त करने की कोई योजना नहीं है।