
प्रतापगढ़ । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अरनोद में दिनांक 12 मई से समर कैम्प का शुभारंभ हुआ, जिसमें योगा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, इंग्लिश स्पिकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा गेम्स इत्यादि के बारे में सिखाया जायेगा ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र बोराना ने बताया कि शिविर प्रातः 7.30 बजे से 11 बजे तक चलेगा । शिविर पूर्णतः निःशुल्क है । शिविर में स्मार्ट क्लास का आयोजन K-YAN के माध्यम से किया जायेगा जिसमें इंग्लिश स्पीकिंग इत्यादि सिखाया जायेगा । इस अवसर पर मुकेश शर्मा अध्यापक, राजमल सेन कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे ।