
प्रतापगढ़ । जिले के अरनोद उपखण्ड गांव सालमगढ़ में आज शुक्रवार को मालवा भुषण महाराजा नवरत्नसागर सूरिश्वर जी के शिष्य परम पूज्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिश्वर मसा का सालमगढ नगर मे भव्य प्रवेश हुआ उनके साथ 60 से अधिक साधु व साध्वी मसा आये ।
चार भुजा मंदिर से समस्त श्री संघ सालमगढ के द्वारा बैंड बाजा के साथ स्वागत करने के लिए पुरा गांव आया और बड़े धूमधाम से दलोट रोड़ से पिपली चौक, नीम चौक, रावले, हाट बाजार, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए जैन मंदिर पर पहुंचे । जगह-जगह पर तोरणद्वार लगाये गए, पाठ पूजा की गई । श्री महाराज सा. द्वारा आयंबिल भवन का फीता काट कर श्री संघ को समर्पित किया यह भवन कन्हैया लाल मेहता परिवार की तरफ से गुरु देव के हाथों श्रीसंघ को भेट किया गया ।
18 अभिषेक भी मंदिर में किये जायेंगे उसके बाद गुरू देव के द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया । उनके साथ मे संगीत कार एवं विधिकारक अरविंद भाई चौरड़िया द्वारा मंच संचालन किया गया । सालमगढ श्री संघ के अलावा दलोट, रायपुर, रतलाम, बम्बई, राजगढ़, मेंवाड, वागड़, मालवा क्षेत्र से भी भक्त जन पधारे । इस अवसर पर कन्हैयालाल मेहता, दिलीप मेहता, प्रवीण मेहता, अशोक गांधी, वस्तुपाल गांधी, अनिल कोठारी, सुनील कोठरी, शेखर जैन, सतीश कोठारी, हितेश गांधी, मुकेश गुजरात, नवीन उकावत, राजकुमार डोसी, सचिन गांधी, हेंमत गांधी, विकास गांधी, सोहन लाल गांधी, सुनील गांधी, महेन्द्र गांधी आदि उपस्थित थे ।