You are here
Home > राज्य और शहर > माता पिता जबरन देह व्यापार कराते थे: किशोरी ने भागकर बाल संरक्षण में ली शरण

माता पिता जबरन देह व्यापार कराते थे: किशोरी ने भागकर बाल संरक्षण में ली शरण

मंदसौर। भानपुरा थाना क्षेत्र के गांव भफारिया (बाबुल्दा) की रहने वाली बांछड़ा समुदाय की एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों पर जबरन देह व्यापार का आरोप लगाते हुए सुरक्षित आश्रय की मांग की है ।

किशोरी ने बताया कि उसके माता पिता एवं भाई उससे जबरन देह व्यापार कराते है । जबरदस्ती ग्राहकों के पास भेजते थे। मना करने पर मारते पीटते थे एवं जान से मारने की धमकी देते थे । उससे पिछले 1 वर्ष से देह व्यापार करा रहे थे ।

किशोरी को समुदाय के ही युवा शानू भाटी एवं आकाश चौहान के द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा का नम्बर दिया गया। किशोरी ने बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा को संपूर्ण पीड़ा से अवगत कराते हुए सहयोग की मांग की । जिस पर अधिकारी शर्मा ने सम्बंधित बालिका को घर से निकलकर मन्दसौर आने के लिये सुझाव दिया ।

रात में घर से निकली किशोरी

अपने ही परिजनों द्वारा अनैतिक कार्य कराये जाने से पीड़ित किशोरी को जब बाल संरक्षण अधिकारी ने सुरक्षा एवं संरक्षण का रोसा दिलाया तो किशोरी रात में घर से भाग निकली और नीमच होते हुए। समुदाय के युवा आकाश चौहान एवं शानू भाटी के साथ बाल संरक्षण कार्यालय पहुँची। बाल संरक्षण अधिकारी को दिये आवेदन मे किशोरी ने अनैतिक देह व्यापार कराने वाले अपने पिता माता एवं भाई पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही किशोरी ने वयस्क होने तक सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने की मांग की है।विाग ने बाल कल्याण समिति के आदेसानुसार किशोरी को आश्रय उपलब्ध करा दिया है ।

एफआईआर दर्ज होगी

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी रविन्द्र महाजन ने बताया कि किशोरी के परिजनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी भानपुरा को पत्र लिखा गया है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top