
मंदसौर। जून में हुए किसान आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ के मामले में आरोपी बनाए गए पाटीदार समाज के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस नेता अमृतराम पाटीदार को मंगलवार को पिपलियामंडी पुलिस ने ग्राम बालागुड़ा स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। किसान नेता की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं, पाटीदार समाज और किसानों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। बताया जा रहा है कि पिपलियामंडी में चौपाटी पर भी प्रदर्शन किया गया है। पाटीदार को पुलिस ने नारायणगढ़ न्यायालय में पेश किय,। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जूून में किसान आंदोलन के दौरान 4 जून की शाम को मंदसौर व 6 व 7 जूुन को पिपलियामंडी, बही फंटे पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाए हुई थी। इस मामले में पुलिस ने भीड़ को हिंसा भड़काने व आगजनी एवं तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
इसमें पाटीदार समाज के जिलाध्यक्ष किसान नेता अमृतराम पाटीदार का नाम भी शामिल था। मंगलवार को पिपलियामंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी ने अमृतराम पाटीदार को बालागुड़ा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया।
पाटीदार को 4 जून को मंदसौर में हुई तोड़-फोड़ के मामले में शहर कोतवाली भी लाया गया। यहां जमानती अपराध होने से थाने पर ही जमानत हो गई। उसके बाद पिपलियामंडी पुलिस नारायणगढ़ न्यायालय में पेश करने गई। जहां से उसे मंदसौर जिला जेल भेज दिया गया।