You are here
Home > देश > पहले रुद्राभिषेक फिर योगी का गृह प्रवेश

पहले रुद्राभिषेक फिर योगी का गृह प्रवेश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथ आ गई है तो वही मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी अभी मुख्यमंत्री आवास में नही रह रहे, आज पूजा की जाएगी उसके बाद ही वो मुख्यमंत्री आवास में जाएंगे ।

मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के कालीदास रोड पर है मुख्यमंत्री आवास पर नेम प्लेट तो बदल चुकी है । अखिलेश की जगह आदित्यनाथ योगी का नाम लग चुका है, लेकिन योगी अभी इसमें नहीं रह रहे हैं । फिलहाल वीवीआईपी गेस्टहाउस ही लखनऊ में योगी का ठिकाना है । खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास में पहले पूजापाठ होगी उसके बाद मुख्यमंत्री इसमें प्रवेश करेंगे । पूजा करने के लिए पुजारियों की एक टीम गोरखपुर से लखनऊ पहुंच रही है ।

गोरखनाथ मंदिर के पुजारी रामानुज त्रिपाठी ने मुताबिक आज सोमवार यानी भगवान शंकर का दिन है, इसलिए सीएम आवास पर रुद्राभिषेक होगा पूजा पाठ आदित्यनाथ योगी के जीव का अहम हिस्सा है । गोरखपुर के मठ में भी उनके दिन की शुरुआत पूजा पाठ से ही होती थी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top