You are here
Home > राज्य और शहर > अभाविप छात्र संघ चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज में भारी हंगामा, कॉलेज बंद करवाया

अभाविप छात्र संघ चुनाव को लेकर पीजी कॉलेज में भारी हंगामा, कॉलेज बंद करवाया

मंदसौर। अखिल भारतीय विद्याथी परिषद की मांग पर प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की बात कही थी लेकिन अभी तक सरकार छात्रंसंघ चुनाव को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दी, कहीं न कहीं छात्र नेतृत्व को दबाने का कार्य म.प्र. सरकार कर रही है और हमारे प्रदेश के मुखिया भी नही चाहते है कि छात्र नेतृत्व उभर कर आए तभी घोषणा कर्मकर्मी सरकार बदल जाती है तो छात्रों के साब बहुत बड़ा धोखा है । विद्यार्थी परिषद ने इस मांग को लेकर राजीव गांंधी शा. महाविद्याल में छात्रों से आग्रह कर क्लासों का बहिश्कार करवाया व कॉलेज को बंद किया और सभी छात्रों के साथ सड़क पर बैठकर नारेबाजी की ।

अभाविप विभाग सहसंयोजक मिलिंद व्यास ने बताया कि सरकार हमारी मांग नही मानती है तो विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव को लेकर सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेगी और सरकार ऐसा न समझे की आप छात्रों के खिलाफ निर्णय लेते रहेगे और विद्याथी परिषद चुप रहेगी। इस अवसर पर गुरदीप आंजना, नारायण आंजना, पवन शर्मा, राधे गोस्वामी, हर्ष पोरवाल, रिषभ सुखवाल, लोकेश गुर्जर, दीपक पाटीदार, जितेन्द्र पाटीदार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top