
जावरा । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में चलाये जा रहे मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह परिहार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक फिरोज कुरैशी, पउनि अनुराग यादव, पउनि ध्यानसिंह सौलंकी, प्रआर दिनेश भदौरिया, आरक्षक राजसिंह, आरक्षक महेन्द्र देवड़ा, आरक्षक घनश्याम, आरक्षक चैनराम पाटीदार की टीम को दिनांक 31 अगस्त को शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम इलियास अली पिता अब्बास भाई जाति बोहरा है, जो बोहरा बाखल जावरा में रहता है जिसने मेहरून रंग की लाईनिंग वाली शर्ट व कत्थई रंग का फुल पेन्ट पहन रखा है उम्र करीब 50-55 साल होगी बाल सफेद है । प्लास्टिक की बोरी में डोडाचूरा पीसा हुआ पाउडर लेकर बरगढ़ फंटे पर किसी बाहरी ट्रक वाले को देने के लिए खड़ा है । तत्काल उपरोक्त टीम के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए घेराबंदी कर आरोपी इलियास अली पिता अब्बास अली बोहरा उम्र 50 साल निवासी बोहरा बाखल जावरा को पकड़ा इसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी जिसके ऊपर मैज स्ट्रार्च पाउडर लिखा हुआ जिसके अंदर मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरी का पाउडर 38 किलोग्राम कीमत 60 हजार रूपये व एक स्प्रींगवाला गोल घड़ी जैसा तोलकांटा मिला जो जप्त किए जाकर आरोपी इलियास बोहरा को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया । आरोपी उक्त मादक पदार्थ कहां से लाया व किसको देने वाला था इस संबंध में पूछताछ जारी है । आज पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जायेगी ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह परिहार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक फिरोज कुरैशी, पउनि अनुराग यादव, पउनि ध्यानसिंह सौलंकी, प्रआर दिनेश भदौरिया, आरक्षक राजसिंह, आरक्षक महेन्द्र देवड़ा, आरक्षक घनश्याम नागर, आरक्षक चैनराम पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही है ।