
प्रतापगढ़/धरियावद । नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर हुई गोलीकांड एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने साथ ही अवैध हथियारों की धरपकड़ नहीं करने के विरोध में आज गुरूवार को धरियावद स्वैच्छिक बंद का आव्हान विश्व हिन्दू परिशद, बजरंग दल, व्यापारी संघ ने किया था । इस बंद के आव्हान पर धरियावद के समस्त व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया ।