
मंदसौर । आज रविवार शाम को श्री राम नवदुर्गा गरबा मण्डल के सदस्यों ने दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. विजय कुमार शर्मा का दैनिक मंदसौर कार्यालय पर पहुंचकर साफा बांधकर एवं पुष्पहारों से स्वागत किया ।
इस अवसर पर श्री राम नवदुर्गा गरबा मण्डल के अध्यक्ष ओम दादा सोनी, संदीप शर्मा, नरेन्द्र देराश्री (देवा), मुकेश कुमावत, पंकज गाजवा, सचिन कुमावत, लक्ष्मण पुरस्वानी, आजाद कुमावत, जीतू टांक, सतीश कुमावत सुरेश भिमाणी, दीपक गाजवा, हर्षवर्धन गाजवा, बाल कार्यकर्ता- पियूष कुमावत, देवाश कुमावत, वेदांत देराश्री, प्रिंस कुमावत, विजीत गाजवा, साहिल पुरूस्वानी उपस्थित थे ।