You are here
Home > राजस्थान > प्राईवेट बस की मनमानी से आमजन परेशान

प्राईवेट बस की मनमानी से आमजन परेशान

प्रतापगढ़ । नगर का मुख्य बस स्टैण्ड पर इन दिनों अव्यवस्था के कारण यात्री और नगरवासियों को काफी असुविधा हो रही हे तथा यूं तो यातायात विभाग दो पहिया वाहन चालक को अनियमितता होने पर रोक कर चालान काट रहे लेकिन मुख्य बस स्टेण्ड पर बेहतरीब खड़ी बसो से होने वाली परेशानी को नजरअंदाज किये हुए है । मुख्य बस स्टेण्ड पर रोजाना कई बस चालक अपनी मर्जी से बसों को यहां-वहां खड़ी कर देते हे जिसे कहने सुनने वाला कोई नही है इस कारण यात्रियों को भी काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा और तो और बस स्टेण्ड के समीप ही यातायात विभाग के अधिकारी खड़े रहते हे लेकिन फिर भी बस स्टेण्ड पर जहां देखो वहा ट्रैफिकजाम  लगा रहता है ।

त्यौहार से भीड़ बढ़ी

इन दिनों दीपोत्सव नजदीक होने से बाजार में भी भीड़ जुटने लगी है, ऐसे में रोजाना कई ग्रामीण बस स्टेण्ड पर आते जाते हे जिससे बेतरकीब खड़ी बसो से सभी को काफी असुविधा होती है। त्यौहार को लेकर अतिक्रमण व बिच रोड पर खड़ी गाड़ियों के चालान बनाकर उनसे जुर्माना वसूला जाता है। लेकिन इन दिनो यातायात पुलिस व्यवस्था सिर्फ दो पहिया व चार पहिया वाहनों के चालान बनाने में लगी हुई है जबकी सबसे व्यस्त मार्ग तो मारुति नगर है जिससे निकलने वाले मोहल्लेवासियों को प्राईवेट बस स्टैंड पर होकर निकलना पड़ता है लेकिन इन दिनो प्राईवेट बस के ड्राइवर की इतनी मनमानी है कि मन चाहे वहा पर बस खड़ी कर चले जाते है । ऐसा ही नजारा आज बुधवार को 3 बजकर 40 मिनट पर प्राईवेट बस स्टैंड पर खड़ी एक निजी बस को देखने को मिला इस बस को इस तरह बेहतरीब तरीके से खड़ी कर देने के कारण काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए मोहल्ले वासी व यात्री।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top