You are here
Home > व्यापार > अप्रैल-जून तिमाही में निजी शेयर निवेश 6.3 अरब डॉलर: रिपोर्ट

अप्रैल-जून तिमाही में निजी शेयर निवेश 6.3 अरब डॉलर: रिपोर्ट

नई दिल्ली । देश में अप्रैल-जून तिमाही में निजी शेयर निवेश गतिविधियां आकर्षक बनी रहीं। इस दौरान यह निवेश 6.3 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में हुए निवेश की तुलना में 51 प्रतिशत अधिक है। प्राइसवाटरहाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी) मनी ट्री इंडिया रिपोर्ट के अनुसार वेंचर इंटेलीजेंस के आंकड़ों पर किये गये अध्ययन में इस बात का पता चला है। इस साल अप्रैल-जून तिमाही में 6.3 अरब डॉलर के 155 निजी शेयर सौदे हुए। इस तरह इस साल के पहले छह महीने में निजी शेयर सौदे 13.6 अरब डॉलर पर पहुंच गये जो एक दशक की सर्वाधिक निजी शेयर निवेश गतिविधियां हैं।

पीडब्ल्यूसी इंडिया लीडर (प्राइवेट इक्विटी) संजीव कृष्णन ने कहा, ‘‘भारत की आर्थिक वृद्धि में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है और विदेशी तथा घरेलू निवेशक यहां अवसरों को भुना रहे हैं। हालांकि, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) निकट भविष्य में निवेश परिदृश्य पर असर डाल सकता है क्योंकि निवेशक माहौल का आकलन करते हैं और सावधानी से कदम उठाते हैं।’’

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top