
मंदसौर संदेश/चौमहला
जीएसटी लागू करने के विरोध में चौमहला कपड़ा व्यापार संघ ने गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बन्द रख कर विरोध प्रकट किया एवं उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे को वित्तमंत्री भारत सरकार के नाम दिया ज्ञापन दिया ।
जीएसटी के विरोध में स्थानीय कपड़े व्यवसाइयो ने दुकाने दिनभर बन्द कर अपना विरोध प्रकट किया, दोपहर को वित्तमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया ।
इस दौरान कपडा व्यापार संघ के अध्यक्ष पारस कटारिया, सरपंच प्रदीप डोसी, राधेश्याम नीमा, मोहनलाल जैन, ललित नीमा, विष्णु मकवाना, राजेश जैन, अभय जैन, पुखराज जैन, मुकेश मकवाना, मनीष विजावत, पारस भंडारी, योगेश नीमा, वार्ड पचं संजय जैन, पंकज जैन सहित दर्जनों कपडा व्यापारी मौजूद थे ।