
प्रतापगढ़ । बरखेड़ी क्षेत्रमें रविवार को कई इलाकों में बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। बरखेड़ी क्षेत्र में शाम को बारिश हुई।
भचुन्डला, निनोर, साखथली फन्टा पर तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। तेज हवा के चलते राजस्थान व मध्यप्रदेश सीमा पर लगा संकेतक बोर्ड गिर गया। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया। करीब एक घंटे तक मार्ग बाधित रहा।बाद में यहां बोर्डहटाया और मार्ग सुचारू कराया गया।