
उन्हेल-आलोट सड़क मार्ग का पेचवर्क का कार्य हुआ घटिया, वाहन चालक परेशान
दिलीप जैन
चौमहला । उन्हैल-आलोट सड़क मार्ग पर पेचवर्क का कार्य घटिया किया गया साथ ही कार्य आधा.अधूरा किया गया जिस कारण वाहन चालक परेशान हो रहे है तथा संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।
उन्हेल-चौमहला सड़क पर बड़े.बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन चालक को उन्हैल आलोट की दूरी तय करने में अधिक समय लग रहा है । इस सड़क पर हाल ही में पेच वर्क किया गया था, लेकिन कार्य घटिया किया गया जिसके कारण सडक पुनः जगह-जगह से उखड़ गई।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले के गंगधार उपखंड के चौमहला-उन्हैल-आलोट सड़क मार्ग 17 किलोमीटर की दूरी का है जो बरसात में पूरी तरह उखड़ गया था । बरसात खत्म होने के बाद हाल ही में सड़क के ठेकेदार ने सड़क पर पेच वर्क किया है, वह भी अधूरा-अधूरा छोड़ दिया । उन्हैल छात्रावास से मध्यप्रदेश के सीमा तक 3 किमी तक का मार्ग आधा अधूरा ही छोड़ दिया गया । इस सड़क पर जगह.जगह गड्ढे हो रहे हैं जिससे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं । संबंधित विभाग का ध्यान इस और नही है । इस मार्ग से रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं । यह मार्ग मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, से जुड़ा हुआ है । इस मार्ग पर उन्हेल कस्बे में विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर जैन मंदिर भी है यहां पर भी रोज सैकड़ों वाहन दर्शनार्थी के लिए आते हैं उन्हें भी असुविधा होती हैं जबकि यहां से 2 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश की सीमा में एकदम नई सड़क बनी हुई है।
इनका कहनाः
यह सड़क गारंटी पीरियड में है । ठेकेदार ने कार्य अधूरा छोड़ दिया है । ठेकेदार को अधूरा कार्य पूर्ण करने का नोटिस दे दिया गया, यदि उसने कार्य घटिया किया तो दुबारा करवाया जायगा ।
एस.के.काबरा
XEN पी डब्लू डी चौमहला, जिला झालावाड़ (राजस्थान)