You are here
Home > राजस्थान > राजस्थान रोडवेज ने दिया तोहफा, 300 रूपये किराया कम किया

राजस्थान रोडवेज ने दिया तोहफा, 300 रूपये किराया कम किया

जयपुर । महंगे सफर से परेशान यात्रियों के लिए रोडवेज की ओर से खुशखबरी है। अब रोडवेज ने जयपुर से शिमला, मनाली, कटरा, हरिद्वार व देहरादून रूट पर संचालितक सुपर लग्जरी बसों के किराए में 300 रुपए से अधिक राशि की कमी की है। जबकि, कुछ और फायदे भी दे दिए हैं…

रोडवेज ने घटा दिया किराया

अब रोडवेज के किराए में कमी का लाभ मार्ग में पडने वाले स्टैण्डों के यात्रियों को भी मिलेगा। दरों में की गई कमी का लाभ यात्रियों का वापसी यात्रा में भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि रोडवेज का किराया अन्य राज्यों से ज्यादा वसूला जा रहा था, ऐसे में किराया घटाने का निर्णय किया गया है।

गौरतलब है कि किराए में सबसे ज्यादा अंतर जयपुर-दिल्ली-जयपुर के बीच आ रहा था। किराए में की गई कमी तुरन्त प्रभाव से लागू की गई है। वहीं, शुक्रवार को हुई घोषणानुसार, सुपर लग्जरी बसों के किराए में कमी की गई है।

मार्ग — स्टैण्ड — वर्तमान किराया — नया किराया

जयपुर-शिमला — चण्डीगढ़ — 1453 — 1145

जयपुर-शिमला — कालका — 1524 — 1216

जयपुर-शिमला — सोलन — 1645 — 1337

जयपुर-शिमला — शिमला — 1804 — 1496

जयपुर-मनाली — चंडीगढ़ — 1453 — 1145

जयपुर-मनाली — रोपड़ — 1573 — 1265

जयपुर-मनाली — कीरतपुर — 1640 — 1331

जयपुर-मनाली —- बिलासपुर —-1845 —1537

जयपुर-मनाली — सुरेन्द्रनगर —1985 —1677

जयपुर-मनाली —- मण्डी —- 2062—-1753

जयपुर-मनाली —- कुल्लू—-2284 —-1976

जयपुर-मनाली — मनाली——-2330——-2021

जयपुर-कटरा —- जम्मू —- 2223 —– 1914

जयपुर-कटरा —– कटरा —-2344 — 2035

जयपुर-हरिद्वार —- रूडकी —-1398— 1090

जयपुर-कटरा —- हरिद्वार —–1522 —- 1214

जयपुर-देहरादून — रूडकी —1398 —- 1090

जयपुर-देहरादून — देहरादून — 1648 — 1340

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top