
जयपुर । महंगे सफर से परेशान यात्रियों के लिए रोडवेज की ओर से खुशखबरी है। अब रोडवेज ने जयपुर से शिमला, मनाली, कटरा, हरिद्वार व देहरादून रूट पर संचालितक सुपर लग्जरी बसों के किराए में 300 रुपए से अधिक राशि की कमी की है। जबकि, कुछ और फायदे भी दे दिए हैं…
रोडवेज ने घटा दिया किराया
अब रोडवेज के किराए में कमी का लाभ मार्ग में पडने वाले स्टैण्डों के यात्रियों को भी मिलेगा। दरों में की गई कमी का लाभ यात्रियों का वापसी यात्रा में भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि रोडवेज का किराया अन्य राज्यों से ज्यादा वसूला जा रहा था, ऐसे में किराया घटाने का निर्णय किया गया है।
गौरतलब है कि किराए में सबसे ज्यादा अंतर जयपुर-दिल्ली-जयपुर के बीच आ रहा था। किराए में की गई कमी तुरन्त प्रभाव से लागू की गई है। वहीं, शुक्रवार को हुई घोषणानुसार, सुपर लग्जरी बसों के किराए में कमी की गई है।
मार्ग — स्टैण्ड — वर्तमान किराया — नया किराया
जयपुर-शिमला — चण्डीगढ़ — 1453 — 1145
जयपुर-शिमला — कालका — 1524 — 1216
जयपुर-शिमला — सोलन — 1645 — 1337
जयपुर-शिमला — शिमला — 1804 — 1496
जयपुर-मनाली — चंडीगढ़ — 1453 — 1145
जयपुर-मनाली — रोपड़ — 1573 — 1265
जयपुर-मनाली — कीरतपुर — 1640 — 1331
जयपुर-मनाली —- बिलासपुर —-1845 —1537
जयपुर-मनाली — सुरेन्द्रनगर —1985 —1677
जयपुर-मनाली —- मण्डी —- 2062—-1753
जयपुर-मनाली —- कुल्लू—-2284 —-1976
जयपुर-मनाली — मनाली——-2330——-2021
जयपुर-कटरा —- जम्मू —- 2223 —– 1914
जयपुर-कटरा —– कटरा —-2344 — 2035
जयपुर-हरिद्वार —- रूडकी —-1398— 1090
जयपुर-कटरा —- हरिद्वार —–1522 —- 1214
जयपुर-देहरादून — रूडकी —1398 —- 1090
जयपुर-देहरादून — देहरादून — 1648 — 1340