You are here
Home > राज्य और शहर > सकल ब्राह्मण समाज ने किया नपाध्यक्ष, सीएमओ एवं सभापति का सम्मान

सकल ब्राह्मण समाज ने किया नपाध्यक्ष, सीएमओ एवं सभापति का सम्मान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में देश में मंदसौर का मिला 74वां स्थान

मंदसौर । स्वच्छता के लिये बेहतर प्रयास करने वाले देश के 500 शहरों के ’स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ में मंदसौर नगर ने 74वां स्थान प्राप्त किया है इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 34 शहरों को इस स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में शामिल किया गया था इन 34 शहरों में से मंदसौर ने चौथा स्थान प्राप्त किया ।

मंदसौर नगर को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कराने में मंदसौर नगर पालिका के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार, सीएमओ श्री हिमांशु सिंह, स्वास्थ्य समिति सभापति विनोद डगवार एवं मंदसौर नगर के सफाई कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा जिसके कारण मंदसौर नगर को यह गौरव हासिल हुआ ।

इसी कड़ी में आज शनिवार 6 मई को सकल ब्राह्मण समाज मंदसौर के महामंत्री पं. विजय कुमार शर्मा, डॉ दिनेश जोशी, प्रवीण शर्मा, संदीप शर्मा, नरेन्द्र देराश्री, सुरेश पाठक एवं ब्राह्मणजन नगर पालिका कार्यालय पहुंचे तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार, सीएमओ हिमांशु सिंह, स्वास्थ्य समिति सभापति श्री विनोद डगवार तथा उपस्थित पार्षदगणों का पुष्पहारों एवं जय परशुराम के केसरिया दुपट्टे पहनाकर सम्मान किया ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार ’हमारा शहर नं.1’ मुहिम चलायी गई थी जिसके सार्थक परिणामों के चलते हमें पूरे देश में 74वां स्थान प्राप्त हुआ है । आगे भी इसी तरह से स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि हम अपने शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रख देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में योगदान दे सकें ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top