
चौमहला । चौमहला कृषि उपज मंडी में मंगलवार से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर दी गयी । प्रथम दिन 250 बोरी गेंहू की खरीद की गई।
मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने टोल काटे की विधिवत पूजा अर्चना कर खरीद का मुहर्त किया । इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति के सचिव मांगीलाल मीणा, खाघ निगम के प्रतिनिधि व् किसान मौजूद थे ।
कृषि उपज मंडी के सूत्रों के अनुसार समर्थन मूल्य 1625 रु से गेहूं की खरीद की जा रही है ,समर्थन मूल्य केंद्र पर गेहूं लाने वाले किसानों को अपने साथ आधार कार्ड,बैंक खाते की पासबुक व जमीन की नकल साथ लानी होगी, किसानों के गेंहू का भुगतान उनके खातों में सीधा ट्रान्सफर किया जायेगा। सचिव ने बताया जीरो बेलेन्स, जनधन योजना में खोले गए बैंक खाते मान्य नही होंगे ।