
चित्तौड़गढ । चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित अफीम तौल केन्द्र का निरीक्षण किया। सांसद जोशी ने वहा पर अफीम तुलवाने के लिए आये किसानो से बातचीत कर इस वर्ष फसल उत्पादन की जानकारी ली। इस बातचीत मे जोशी ने उपस्थित किसानो से कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे वर्तमान सरकार ने अफीम किसानो के हित मे हजारो पट्टे बहाल करने, वीरान गांव खुलवान, एकल पट्टे पर भी गांव मे फसल बोने का अधिकार, अफीम पट्टा किसान के गांव तक पहुचाना जैसे निर्णय लिये है। इसी प्रकार से किसानो के लिए युरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नीम कोटेड युरिया का उत्पादन व प्रयोग बढ़ाया है।
सांसद जोशी ने किसानो से अफीम खरीद मुल्य को बढ़वाने एवं भविष्य मे क्षेत्र मे ही अफीम कारखना खुलवाने के लिए विशेष प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु षर्मा, असमो प्रदेश उपाध्यक्ष मोहीनुदीन षेख, मण्डल अध्यक्ष अशोक पारलिया, निम्बाहेड़ा ग्रामीण मण्डल महामंत्री राजेन्द्र सिंह मिन्नाणा, युथमोर्चा मण्डल अध्यक्ष केलाष जाट सहित नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।