
जम्मू । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को एक बस खाई में गिर गई। इस दौरान 38 से ज्यादा बच्चों के मरने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि बच्चों की मौत की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
सूत्रों से प्राप्त के मुताबिक पुंछ जिले के एक स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने मुगल रोड गए थे। इसी दौरान मानसर इलाके में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में करीब 45 से 50 बच्चे सवार थे। अभी तक करीब 38 बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिसमें से 30 के शव निकाले जाने की खबर है। इस बारे में भी अभी तक को आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
वहीं हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना की टीम को लगाया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।